तृणमूल सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, मांगी भीख

Friday, Nov 18, 2016 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के करीब 20 से अधिक सांसदों ने आज यहां संसद परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर नोटबंदी को वापस लेने की मांग की तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।  इन सांसदों ने हाथ में थाली और मिट्टी की हांडी लेकर धरना दिया और उन गरीबों के लिए प्रतीकारक रूप से भीख भी मांगी जिनके घरों का चूल्हा नोटबंदी के कारण नहीं जल पा रहा है।  इन सांसदों में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य थे। इन सांसदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले करीब आधा घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।  

 

गौरतलब है कि तृणमूल की प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी को तत्काल वापस लेने के लिए मोदी सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है और जन आंदोलन करने की धमकी भी दी है।  राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सौगत राय, शताब्दी राय, काकोली घोष , दस्तीदर कल्याण मुखर्जी, तापस पॉल समेत कई सांसदों ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी का फैसला कर देश की गरीब और आम जनता को मुसीबत में डाल दिया है जबकि विदेशों से कालाधन आज तक नहीं आया। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार काले धन की आड़ में पूंजीपतियों तथा उद्योगपतियों को फायदे पहुंचा रही है।  

Advertising