नोट बंदी के सवाल पर नहीं मिला जवाब तो भड़क गए CM केजरीवाल

Saturday, Nov 19, 2016 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय नोट बंदी को लेकर देश में राजनीति को भुनाने की कोशिशों में लगे हैं।  हाल ही में केजरीवाल इंटरव्यू कर रहे थे जहां वो जनर्लिस्ट के सवालों को लेकर भड़क गए।

पत्रकार पर भड़क गए केजरीवाल
दरअसल, हुआ यूं कि पत्रकार ने पूछा कि क्या नोट बंदी के बाद हुई 55 मौतों को सीधा नोट बंदी से जोडऩा ठीक है? इस पर केजरीवाल भड़क गए और इंटरव्यू कर रहे पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप कैसे पत्रकार हैं, 55 लोग मर गए और आप कहते हैं कि नोट बंदी से क्यों जोड़ रहे हो।  

 

VIDEO: जब बीबीसी पर भड़के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल... http://bbc.in/2fbNpIT

Posted by BBC Hindi on Friday, November 18, 2016

केजरीवाल को करना पड़ा विरोध का सामना
हाल ही में केजरीवाल ने आजादपुर मंडी में एक रैली की जिसमें उनके साथ पं.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नजर आईं, लेकिन जैसे ही ममता बनर्जी ने अपना भाषण पूरा किया और केजरीवाल स्टेज की तरफ आए तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उनके स्टेज पर आते ही रैली में मोदी, मोदी के नारे लगने लगे।

Advertising