नेपाल में फंसे 500 कैलाश तीर्थयात्रियों को निकाला सुरक्षित

Thursday, Jul 05, 2018 - 08:34 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आश्वस्त किया है कि नेपाल में कैलाश मानसरोवर यात्रा के मार्ग में खराब मौसम और भूस्खलन के कारण लगभग डेढ़ हजार लोगों के फंसे होने को लेकर ‘हड़बड़ी और घबराहट’ की जरूरत नहीं है। भारतीय अधिकारियों ने विभिन्न एजैंसियों के सहयोग से अब तक नेपाल में फंसे 500 भारतीय तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है।

साथ ही सरकार राहत और बचाव कार्य में तेजी के लिए भूतपूर्व सैनिकों के संघ से भी मदद ले रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 158 तीर्थयात्रियों को सिमिकोट से नेपालगंज, 250 को हिल्सा से सिमिकोट तथा 119 को सिमिकोट  से सुरखेत ले जाया गया है। सूत्रों ने कहा कि फंसे हुए तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए  लगाए गए नेपाल सेना के हैलीकॉप्टरों तथा बसों के खर्च को भारत सरकार वहन करेगी।

Seema Sharma

Advertising