संसद में महिलाओं को मिले 50 फीसदी आरक्षण: कनिमोई

Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: महिला आरक्षण विधेयक को जल्द पारित करने की मांग करते हुए राज्यसभा सदस्य कनिमोई ने कहा कि महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करने के लिए उन्हें संसद में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। कनिमोई ने कहा कि जब तक विधेयक को मंजूरी नहीं मिलती है तब तक वह कई तरीके से विरोध करती रहेंगी। विधेयक में महिलाओं के लिए संसद के साथ ही राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है।

महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण हासिल करना हमारा लक्ष्य
द्रमुक महिला शाखा की सचिव कनिमोई ने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद के वर्तमान या अगले सत्र में विधेयक पारित किया जाए। तब तक हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण हासिल करना हमारा लक्ष्य है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भी प्रदर्शन को समर्थन देने की पेशकश की और आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार विधेयक को दबाकर बैठी हुई है। द्रमुक की महिला कैडर के प्रदर्शन में राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, माकपा के टी के रंगराजन, बीजेपी के डी. राजा और द्रमुक के तिरूचि सिवा और टी के एस इलंगोवन भी शामिल हुए।

Advertising