महाराष्ट्र- अचानक आई बाढ़ में बही 5 साल की बच्ची, 4 घंटे तक पेड़ की डाली पकड़ बचाई जान

Thursday, Aug 06, 2020 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू तालुका में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ के कारण पेड़ पर चार घंटे तक फंसी रही 5 साल की बच्ची को बुधवार को बचा लिया गया। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात को भारी बारिश हुई जिससे शेनशाई में स्थित बच्ची का घर पानी में डूब गया और परिवार को तड़के किसी सुरक्षित स्थान के लिए घर से निकलना पड़ा। उन्होंने बताया कि रास्ते में एक पुल को पार करने के दौरान पानी की तेज लहरों की वजह से बच्ची परिवार से अलग हो गई और पेड़ पर चढ़ गई।

 

अधिकारी ने बताया कि बच्ची चार घंटे से ज्यादा वक्त तक पेड़ की डाल को पकड़े बैठी रही। सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि भारी बारिश से मुंबई में काफी बुरा हाल है। नुंबई की सड़कें पानी में डूब गईं और लोगों के घरों में पानी घुस गया।

Seema Sharma

Advertising