पंपोर पुलिस का एक्शनन, गैर कानूनी तरीके से सामान ले जा रहे पांच ट्रक सीज

Wednesday, Apr 22, 2020 - 01:17 PM (IST)

श्रीनगर: लाॅकडाउन का लाभ उठाते हुये पंपोर में गैर कानूनी  तरीके से निर्माणकार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री ले जाते हुये पांच ट्रकों को पुलिस ने सीज किया है। तहसीलदार इश्तियाक को इस बात की जानकारी मिली थी कि सम्बूरा क्षेत्र में रेत का अवैध खनन हो रहा है और कुछ गाड़ियों में अवैध तरीके से सामान ले जाया जा रहा है। उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुये नाक लगाया और गाड़ियों को पकड़ लिया।


जनकारी के अनुसार तहसीलदार और पुलिस की टीम ने गंलेदर के निकट नाके पर यह टक सीज किये । चालकों पर धारा 144 के उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तो लाॅकडाउन का उल्लंघन किया गया है और दूसरा अवैध तरीके से खनन करवाया गया है और दोनों ही मामलों में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। 
 

Monika Jamwal

Advertising