Video: पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई 5 मंजिला इमारत

Friday, Nov 10, 2017 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अवैध निर्माण को लेकर एमसीडी काफी सख्त दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से एमसीडी ऐसी बिल्डिंग पर लगातार हथौड़ा चला रहा है। ऐसी ही एक घटना की वीडियो सामने आई है जिसमें एक पांच मंजिला इमारत को पल भर में ढहा दिया गया। दरअसल यह इमारत 2 फुट झुक चुकी थी और इसको एमसीडी द्वारा खतरनाक भी घोषित किया जा चुका था। इस मकान को खाली करवाए जाने के बाद कल एमसीडी ने इसे गिरा दिया।

जानकारी के अनुसार जसोला में अमूल अपार्टमेंट नाम की एक पांच मंजिला इमारत अवैध रूप से बनाई गई गई थी। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की जिसके बाद इसे खतरनाक इमारत घोषित कर दिया। इस मामले में एमसीडी ने इमारत निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। वीरवार को इस बिल्डिंग को जब गिराया गया तो इसकी चपेट में पड़ोस का एक मकान भी आ गया और मकान का बड़ा हिस्सा धराशाई हो गया। इस पूरे घटनाक्रम से करीब आधा दर्जन मकानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं जसोला के निवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब अवैध निर्माण होता है तो पुलिस वाले तथा एमसीडी वाले जेब गर्म करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्माण भी एमसीडी अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ था। इस इलाके में ऐसी कई और इमारतें अवैध रूप से बनी हुई हैं। 
 

Advertising