5 राज्यों के Exit poll: नतीजे बताएंगे कहां-किसकी बनेगी सरकार
punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 08:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग थमने के साथ ही देशभर की नजरें नजीतों पर टिक गई हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल्स आने शुरू हो गए हैं। इस एग्जिट पोल से कुछ हद तक मुकाबले की तस्वीर साफ हो पाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जानिए क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े:-
मध्यप्रदेश-
विधानसभा सीट- 230
सत्ताधारी दल- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
मुख्यमंत्री-शिवराज सिंह चौहान

छत्तीसगढ़-
विधासभा सीट-90
सत्ताधारी दलः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
मुख्यमंत्री- रमन सिंह

राजस्थानः
विधानसभा सीट- 200
सत्ताधारी दल- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
मुख्यमंत्री- वसुंधरा राजे
बता दें कि राज्य में एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। यहां की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ।

तेलंगानाः सीट-119
सत्ताधारी दल- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस)
कार्यवाहक मुख्यमंत्री- कालवाकुंटला चंद्रशेखर राव (केसीआर)

मिजोरम-
विधानसभा सीटः 40 सीट
सत्ताधारी दलः कांग्रेस
मुख्यमंत्री- लाल थान्हावला

