एयर इंडिया के 5 पायलटों का दूसरी बार कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, जांच किट पर उठे सवाल

Tuesday, May 12, 2020 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एयर इंडिया के पांच पायलटों का दूसरी बार हुए टेस्ट में कोरोना नहीं आया है यानि कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एयर इंडिया के सूत्रों ने जानकारी दी कि पांचों पायलटों की रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। कंपनी सूत्रों के मुताबिक सभी पायलटों का रविवार को दूसरा परीक्षण किया गया जिसमें उनमें कोरोना वायरस संक्रमण अब नजर नहीं आया। ये पांचों पायलट बोइंग 787 विमान उड़ाते हैं। हालांकि एयर इंडिया की तरफ से इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

 

वहीं कंपनी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पायलटों का एक के बाद एक टेस्ट किया गया और ऐसे में एक रिपोर्ट में पॉजिटिव दूसरी में नेगेटिव आना संदेह है कि टेस्ट किट में कोई प्रॉब्लम हो। बता दें कि कुछ दिन पहले इन पांचों का जब टेस्ट किया गया तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ती हालांकि इनमें से किसी में बी कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।

Seema Sharma

Advertising