पटना के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की नाव डूबी, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 12:51 PM (IST)

पटनाः पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के मस्ताना घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब  गंगा स्नान करने पहुंचे 5 लोगों की नाव दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। साथ ही 15 लोग अबतक लापता बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार माघी पूर्णिमा को लेकर मस्ताना घाट में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। कुछ श्रद्धालु नदी के इस पार से उस पार नाव में सवार होकर जा रहे थे कि बीच में ही नाव असंतुलित होकर डूब गई। जिससे नाव में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और वहीं 5 लोग तैरकर बाहर निकल आए हैं। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
PunjabKesari
वहीं प्रत्यदर्शी के अनुसार नाव छोटी थी और उसपर 15 लोग सवार थे। बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी, जिससे नाव में सवार 15 लोग डूब गए। डूबे लोगों में से 5 लोग कुछ देर के बाद तैरकर बाहर निकल आए। अभी लापता 5 लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है।साथ ही प्रशासन ने दुर्घटना के मृतकों को 4-4 लाख मुआवजा राशि देने की भी घोषणा की है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि माघ पूर्णिमा के लिए गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भी स्थानीय प्रसाशन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News