बेकाबू डेंगू: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

Tuesday, Nov 15, 2016 - 10:13 PM (IST)

चंडीगढ़, (रवि): स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को डेंगू के 5 नए मामले कंफर्म किए गए हैं। इसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढकर 841 हो गई है। डेंगू के साथ ही विभाग द्वारा चिकनगुनिया के भी 3 नए केसों की पुष्टि हुई है जिससे बीमारी के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 237 हो गया है। चिकनगुनिया के कुल मरीजों में से 45 बाहर के रहने वाले तो 53 ने गलत पता दिया है और 139 केस चंडीगढ़ से हैं।

एंटी मलेरिया विभाग की डेंगू के खिलाफ ड्राइव मंगलवार को भी जारी रही, इस दौरान कुल 5179 घर चैक किए गए हैं। 1353 कूलर्स चैक किए गए हैं जिनमें से 2 कूलर पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं 5897 कंटेनर्स की चैकिंग के दौरान 5 मामलों में डेंगू के लारवा की मौजूदगी पाई गई है। इसके अलावा 3035 ओवरहैड टैंक भी जांचे गए तो 164 लार्ज वॉटर बॉडीज में चैकिंग की गई। विभाग द्वारा लगातार चलाई जा रही ड्राइव के बावजूद नए मामले सामने आ रहे हैं।

Advertising