छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम और कई डेटोनेटर बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 11:41 AM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), ‘बस्तर फाइटर्स' और जिला बल ने संयुक्त अभियान चलाया था।

PunjabKesari

अभियान के दौरान सुरक्षा दल ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान चिंतलनर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोडी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में हुई है, और सभी सुरपंगुडा क्षेत्र में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से दो देसी बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News