दक्षिण कश्मीर में जैश के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

Tuesday, Feb 06, 2018 - 01:33 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हाल ही के दिनों में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने वाले पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने आज हथियार और गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने आज  बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल तथा सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल करने वाले सजाद अहमद भट को पुलवामा में गिरफ्तार किया। उसने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को बताया कि कि वह चार अन्य लोगों के साथ दक्षिण कश्मीर के पम्पोर तथा ख्रेव में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल था।

उन्होंने कहा, Þसभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान उमर गनी शेख, जन मोहम्मद खांड और ओवैस अहमद भट तथा मुजज्फर हुसैन भट के तौर पर हुई है।Þ एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि त्राल जैसे मजबूत गढ़ वाले क्षेत्र से जैश का सफाया हो गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करके उसके कुछ शीर्ष कमांडरों को मार गिराया गया है और भारी संख्या में उसके ठिकानों का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा, Þ त्राल में लगातार हो रही कार्रवाई के कारण उन लोगों का ध्यान लोग ख्रेव तथा पपोरे क्षेत्र में शिफ्ट होने पर है। सक्रिय सदस्यों को जोडऩे का नेटवर्क चलाने वाला जैश का कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे गत 25 दिसंबर को संबूरा पम्पोर में मारा गया था।Þ उन्होंने कहा कि तांत्र के मारे जाने के बाद इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का निवासी मुफ्ती वकास कर रहा है।
 

Advertising