हरिद्वार में 12 मिनट में ज्वेलरी शॉप से 5 करोड़ की डकैती, CCTV फुटेज हुआ वायरल (Video)
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 02:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक ज्वैलरी शॉप में हाल ही में हुई डकैती ने सभी को चौंका दिया है। इस घटना में बदमाशों ने महज 12 मिनट में 5 करोड़ रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों के बीच इस चोरी की चर्चा तेज हो गई है। पुलिस के अनुसार, डकैती की इस वारदात में शामिल बदमाश बेहद पेशेवर तरीके से काम कर रहे थे। घटना हरिद्वार के बालाजी ज्वैलर्स नाम की दुकान में घटी। डकैतों ने शॉप में ग्राहक बनकर प्रवेश किया और अपनी योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया।
विवरण के अनुसार, दो बदमाश पहले दुकान में घुसे और गहने देखने की बात की। उन्होंने सोने का कड़ा दिखाने को कहा, जिसे सेल्स गर्ल ने पेश किया। इस दौरान दुकान में अन्य ग्राहक भी मौजूद थे। जैसे ही महिला सेल्स गर्ल ने कड़ा दिखाया, एक बदमाश ने अचानक काउंटर की ओर बढ़ते हुए पिस्टल निकाली और शोरूम मालिक को धमकाया। इसके बाद, शोरूम के बाहर खड़े अन्य बदमाश भी अंदर घुस आए।
इन बदमाशों ने हथौड़े का इस्तेमाल कर कांच के शोकेस को तोड़ दिया और गहनों को बैग में भर लिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, बदमाशों ने मिर्ची का स्प्रे भी छिड़क दिया, जिससे दुकान में मौजूद लोगों को परेशानी हुई। चोरी के बाद, बदमाश दो पहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद हरिद्वार में व्यापारी और स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। वे घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और इस डकैती के खिलाफ विरोध जताया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
उत्तराखंड हरिद्वार के सबसे रिहायसी इलाके रानीपुर मोड़ क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चोरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम 6 लोगों ने पहले दुकान के अंदर घुसकर मिर्ची वाले स्प्रे और उसके बाद बंदूक से झोका फायर पूरे शोरूम को किया खाली पुलिस मौके पर मौजूद pic.twitter.com/W2WkNq4mSp
— Danish Khan (@danishrmr) September 1, 2024
इस बीच, एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस अब CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इस घटना ने हरिद्वार में सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उठाया है और स्थानीय निवासियों में चिंताओं को जन्म दिया है।