कहर बरपा रहा कोरोना, 13 की मौत, 473 नए मामले

Saturday, Aug 08, 2020 - 12:20 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस लोगों पर आफत बन कहर ढहा रहा है। जून के मुकाबले जुलाई और अगस्त में कोरोना का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि लोगों के दिलों से कोरोना का खौफ कम हो गया है और लोग लापरवाही अधिक करने लगे हैं। जबकि कोरोना लापरवाही करने वालों को कभी नहीं छोड़ता है। जम्मू में एक ओर 500 के करीब कोरोना के नए मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं तो वहीं दर्जन भी लोगों की कोरोना से मौत भी हो रही है। 


जम्मू कश्मीर में आज 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 449 तक पहुंच गया है। इनमें जम्मू संभाग से 34 और कश्मीर संभाग से 415 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। आज तक जम्मू कश्मीर में 6,95,620 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 6,71,693 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक 23,927 मामले पाजिटिव सामने आए हैं। वहीं 3,84,044 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 42,615 लोगों को रखा गया है और 7260 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 43,889 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 2,89,831 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


अब तक 449 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में कोरोना से अब तक 449 लोगों की मौत हो चुकी हैं और सबसे अधिक 147 मौतें श्रीनगर में हुई हैं। वहीं बारामूल्ला में 77, पुलवामा में 27, कुलगाम में 29, शोपियां में 24, अनंतनाग में 30, बडगाम में 34, कुपवाड़ा में 23, बांदीपुरा में 17, गांदरबल में 7, जम्मू में 23, राजौरी में 3, रामबन में 1, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 2, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 1 कोरोना रोगी की मौत हुई है। आज 510 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए, इनमें श्रीनगर से 142, बारामूल्ला से 56, पुलवामा से 30, कुलगाम से 33, शोपियां से 3, बडगाम से 50, कुपवाड़ा से 6, बांदीपुरा से 48, जम्मू से 13, राजौरी से 10, रामबन से 67, कठुआ से 2, ऊधमपुर से 21, डोडा से 17, रियासी से 2 और किश्तवाड़ से 10 कोरोना रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। 


473 नए मामलों की पुष्टि
आज 473 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में अब 23,927 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं और 7260 मामले एक्टिव हैं। इनमें से जम्मू संभाग में 1856 और कश्मीर में 5404 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 123 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर से सामने आए हैं। वहीं बारामूल्ला में 32, पुलवामा में 26, कुलगाम में 16, शोपियां में 8, अनंतनाग में 13, बडगाम में 24, कुपवाड़ा में 28, बांदीपुरा में 48, गांदरबल में 27, जम्मू में 61, राजौरी में 3, रामबन में 1, कठुआ में 9, ऊधमपुर में 23, साम्बा में 11, डोडा में 3, पुंछ में 1 और रियासी में 16 कोरोना पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। नए 473 कोरोना के मामलों में से 52 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 421 स्थानीय व अन्य लोग शामिल है। अब तक कुल 23,927 कोरोना के पाजिटिव मामलों में 4830 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री और 19,097 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 16,218कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 3511 और कश्मीर संभाग से 12,707 रोगी ठीक हुए हैं। कुल 23,927 पाजिटिव मामलों में से 5401 जम्मू संभाग और 18,526 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। 

Monika Jamwal

Advertising