राजधानी में छाया कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट से 46 उड़ानें डायवर्ट

Saturday, Dec 21, 2019 - 07:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण 46 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली आने वाली ज्यादातर फ्लाइट को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ डायवर्ट किया गया है। 

वहीं शुक्रवार सुबह छाए कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई जिससे 760 उड़ानें विलंबित हुईं और परिणामस्वरूप 19 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। मौसम विज्ञानियों ने आज हल्की बारिश और मौसम के बेहद सर्द रहने का अनुमान जताया है।

बता दें कि कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को मध्यम बर्फबारी शुरू हुई जो शनिवार तक जारी रहने की संभावना है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद पारा गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुमान जताया है। 

vasudha

Advertising