चोटी प्रकरण : बारामुला में हिंसा भडक़ाने के लिए 45 गिरफ्तार

Saturday, Oct 21, 2017 - 04:46 PM (IST)

श्रीनगर : पुलिस ने शनिवार को कहा कि उतर कश्मीर के बारामुला जिला में चोटी काटने की घटनाओं को लेकर हिंसा भडक़ाने में कथित भूमिका के लिए 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) बारामुला इम्तियाज हुसैन ने कहा कि जो गिरफ्तार किए गए उनमें से ज्यादातर पिछले साल आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद फैली अशांति में शामिल थे। जिला पुलिस लाइनस बारामुला में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस से इतर हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि शीरी इलाके से गिरफ्तार एक युवक ‘कुख्यात’ पत्थरबाज है। उसी ने प्रादेशिक सेना के दो जवानों जो यात्री बस में सवार थे की पहचान की, उनको चोटी काटने वाला बताया और शीरी इलाके में उनके खिलाफ हिंसा को भडक़ाया।
उन्होंने कहा कि जिला से अभी तक चोटी काटने के 1 मामलों की रिपोर्ट मिली हैं। उन्होंने तीन मामलों को मानसिक बीमारी के रुप में बताया जबकि शेष घटनाएं चार दीवारी के अंदर हुई हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन घटनाओं में अभी तक किसी भी बाहरी तत्व की भूमिका नहीं पाई गई है।

 

 

Advertising