वैष्णोदेवी में पहले नवरात्र 45,000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन(Pics)

Sunday, Oct 02, 2016 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्ली: त्रिकुटा पर्वत की तलहटी में बसे और मां वैष्णोदेवी के दर का द्वार कहे जाने वाले कटरा से ही भक्तों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिल रही हैं। दरअसल शनिवार से शुरू हुए नवरात्र में आने वाले भक्तों के लिए जगह-जगह फूलों के गेट बनाए गए हैं। मां के भवन के श्रृंगार के लिए 5 देशों- लंदन, स्विट्जरलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और दुबई से विशेष विमानों से फूल मंगाए गए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्र के पहले दिन मां वैष्णोदेवी के दर्शन करने करीब 45,000 श्रद्धालुओं ने यहां आकर पूजा अर्चना की। कटरा में मां वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार साहू ने बताया कि नवमी तक इससे अधिक भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।माता के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड के आदेश के मुताबिक मां के भवन के तीनों गेट खोल दिए गए है। 


बता दें कि माता के भवन में नवरात्र के दौरान हर दिन 40 से 50 हजार भक्त आते हैं। शनिवार या रविवार को ये आंकड़ा 70 हजार तक पहुंच जाता है। वैसे, इन 10 दिनों में 4 से 5 लाख भक्त वैष्णोदेवी पहुंचते हैं।
 

Advertising