दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 यात्रिओं से 45 ''आईफोन 16 प्रो मैक्स'' मोबाइल जब्त किए
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 05:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर भारत में कथित तौर पर तस्करी का प्रयास कर रहे पांच यात्रियों से 45 ‘आईफोन 16' मोबाइल जब्त किए हैं। सीमा शुल्क विभाग ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एयर इंडिया की उड़ान के जरिए वाशिंगटन से दिल्ली आए एक यात्री से आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने लगभग 44 लाख रुपये मूल्य के 37 ‘आईफोन-16' मोबाइल जब्त किए।
हांगकांग से आए चार अन्य यात्रियों के बैग में आठ और ‘आईफोन-16' मिले।'' इस महीने की शुरुआत में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में पांच यात्रियों से 42 ‘आईफोन 16 प्रो मैक्स' मोबाइल जब्त किए थे।