दिल्ली में सामने आए कोरोना के 440 नए मामले, संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत

Saturday, Feb 26, 2022 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,59,054 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 26,119 पर पहुंच गई है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 460 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.81 प्रतिशत थी। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2063 हैं, जिसमें से 1488 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटों में 460 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

 

 

 

rajesh kumar

Advertising