दिल्ली में कोविड-19 के 405 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

Saturday, Jun 04, 2022 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आए एवं संक्रमण दर 2.07 फीसद रही। संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गये। जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है। 

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि कल कोविड-19 के कुल 19,562 परीक्षण किए गए थे। यहां शुक्रवार को कोविड-19 के 345 मामले सामने आये और संक्रमण दर 1.88 फीसदी थी। कल भी किसी मरीज की जान नहीं गयी थी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के 1467 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि शुक्रवार को उनकी संख्या 1446 थी। 

Pardeep

Advertising