केरल में 400 साल पुराने दुर्गा मंदिर का होगा नवीनीकरण, मई में होगी मूर्ति स्थापना

Thursday, Apr 11, 2024 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुस्लिम-बहुल जिले मलप्पुरम के छोटे से गांव मुथुवल्लूर ने 400 साल पुराने दुर्गा मंदिर के नवीनीकरण पर सांप्रदायिक सद्भाव की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो रमज़ान के मौसम में हिंदू की सदियों पुरानी परंपरा की पुष्टि करती है। मुस्लिम उदारता पूजा स्थलों पर केंद्रित है।

कोंडोट्टी के पास मुथुवल्लूर श्री दुर्गा भगवती मंदिर, समन्वयवाद के एक अनुकरणीय प्रतीक के रूप में खड़ा है।  इसके नवीकरण का पहला चरण पूरा हो गया है और मूर्ति-स्थापना समारोह मई में होगी।  

 

Radhika

Advertising