जम्मू-कश्मीर में पंचायती चुनावों में तैनात होंगी सशस्त्र बलों की 400 अतिरिक्त टुकडिय़ां

Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:02 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने मंगलवार को कहा कि राज्य में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण पंचायत और शहरी निकाय चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की 400 अतिरिक्त टुकडिय़ां तैनात की जाएंगी। सुब्रमण्यम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दूसरे राज्यों में विधानसभा की प्रस्तावित चुनावों के लिए सशस्त्र बलों की जरूरतों के बावजूद केंद्र राज्य में स्थानीय चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए सशस्त्र बलों की 400 टुकडिय़ां भेजने पर सहमत हो गया है।

 उन्होंने बताया कि 2016 से पंचायत और निकाय चुनाव नहीं होने के कारण यह चुनाव अति महत्वपूर्ण है।  उन्होंने बताया है कि राज्यभर में विशेषकर कश्मीर घाटी में तैनात सुरक्षा बलों के अलावा सशस्त्र बलों के जवान तैनात किये जाएंगे। 
 

Monika Jamwal

Advertising