राजस्थान: खतरे में 400 जिंदगियां, बारिश के कारण 24 घंटे से स्‍कूल में फंसे हैं बच्चे और शिक्षक

Sunday, Sep 15, 2019 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक बार फिर भारी बरसात एवं कई बांधों के गेट खोलने से कोटा, झालावाड़, धौलपुर सहित कुछ जिलों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ सहित कई बचाव दल राहत कार्य में लगे हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों से जिले के रावतभाटा उपखंड में भैंसरोडगढ़ इलाके के एक निजी स्कूल में 350 से अधिक छात्र और 50 शिक्षक फंसे हुए हैं। 

दरअसल चित्तौड़गढ़ में इस स्कूल की तरफ जाने वाली सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए छात्रों और अध्यापकों को स्कूल में ही रुकने के लिए कहा गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राहत और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में स्थानीय लोग मदद को आगे आए और  छात्रों व अध्यापकों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। 

बता दें कि प्रशासन द्वारा बिना कोई अलर्ट दिए ही राणाप्रताप सागर बांध के गेट खोल दिए गए थे जिस कारण यह हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते बिजली और पेयजल की आपूर्ति भी ठप हो गई जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ परिजन भी अपने बच्चों को लेकर ​चिंतित हैं। 

vasudha

Advertising