40 करोड़ लोगों को आधार कार्ड से ऐसे होगा फायदा

Monday, May 02, 2016 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के लिए 40 करोड़ से अधिक मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार उनके आधार कार्ड, जनधन खातों आदि का प्रयोग कर उन्हें बीमा और पेंशन जैसे लाभ मुहैया करवा देगी। सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक मजदूरों को स्मार्ट कार्ड जारी करने की जरूरत नहीं है।
 
 
इस बाबत श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में लिखित उत्तर में कहा, ‘‘आधार का पूरी तरह कवरेज होने के मद्देनजर सरकार नए ‘असंगठित कामगार पहचान नंबर’ :यू-विन कार्ड: जारी किए बिना आधार, जनधन योजना खातों और मौजूदा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए अनेक सार्वजनिक सेवाआें की आपूर्ति की नीति पर काम कर रही है।’’ यूआईडीएआई पोर्टल के अनुसार 100 करोड़ से अधिक नागरिकों को आधार जारी किया गया है जिनमें 93 प्रतिशत से अधिक वयस्क हैं।
Advertising