PAK-चीन की अब खैर नहीं, जुलाई में भारत को मिलेंगे 4 राफेल विमान...अंबाला एयरबेस पर होगी तैनाती

Friday, May 15, 2020 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत का इन दिनों पाकिस्तान और चीन से बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। जहां पाकिस्तान ने बॉर्डर पर F-16 और मिराज तैनात किए हुए वहीं चीन के लड़ाकू विमानों ने भी पिछले दिनों भारतीय सीमा के पास उड़ान भरी। वहीं इस तनावभरी स्थिति के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत को जुलाई के आखिरी हफ्ते में चार राफेल विमान मिल जाएंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इन विमानों को भारतीय वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि कोरोना संकट के कारण राफेल को भारत आने में देरी हुआ लेकिन यह जुलाई तक आ जाएंगे। अंबाला वायुसेना अड्डे पर राफेल स्क्वाड्रन बनाया गया है। भारत ने 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 36 राफेल विमानों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए था, जो दक्षिण एशिया में भारतीय वायु सेना की ताकत को बढ़ाने में मदद करेगी। बता दें राफेल में दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर की अधिक दूरी से मारने की क्षमता है।

Seema Sharma

Advertising