देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रोन, केरल में 4 तो तमिलनाडु में पहला मामला आया सामने

Wednesday, Dec 15, 2021 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब देश में पैर पसारते जा रहा है। महाराष्ट्र और केरल में बुधवार को इस नए वैरिएंट के 4-4 नए मरीज मिले, तो तमिलनाडु में भी एक केस सामने आया। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 केस आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में मिले हैं। 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में मिले चार नए संक्रमितों में से 2 मरीज उस्मानाबाद,1 मुंबई और एक बुलढाणा का है। इनमें से 3 रोगियों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

संक्रमितों में एक महिला और 16 से 67 साल आयु वर्ग के तीन पुरुष शामिल हैं। सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना के आज 925 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें भी हुई हैं।

Pardeep

Advertising