डेंगू व चिकनगुनिया के 4-4 नए केस कन्फर्म

Monday, Nov 14, 2016 - 08:14 AM (IST)

चंडीगढ (रवि): मौसम में बदलाव होने के बावजूद डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। डेंगू के साथ चिकनगुनिया के मरीजों में भी लगातार इजाफा जारी है। हैल्थ विभाग द्वारा रविवार को डेंगू के 4 नए मामले की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 836 हो गई है। इसके अलावा चिकनगुनिया के भी 4 नए केस कंफर्म किए गए हैं। शहर में इस वक्त चिकनगुनिया के मरीजों की कुल संख्या 234 हो गई है, जिसमें 45 मरीज बाहरी राज्यों, 53 गलत पते वाले और 136 मरीज चंडीगढ़ के हैं। एंटी मलेरिया ड्राइव के तहत रविवार को कुल 2654 घर चैक किए गए। साथ ही 879 कूलर्स की जांच की गई, जिनमें से 1 कूलर में डेंगू का लारवा मिला है। वहीं 3545 कंटेनर्स की चैकिंग की गई। इसके अलावा 3545 ओवरहैड टैंक भी जांचे गए। 10 लार्ज वाटर बॉडीज में चैकिंग की गई। 4 लोगों को लापरवाही के लिए के लिए नोटिस जारी किया गया ।

Advertising