सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, चार नये भर्ती हुये आतंकी पकड़े

Friday, Jun 14, 2019 - 12:58 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बोनियार में चार आतंकी पकड़े गये हैं। यह चारों नये-नये आतंकवादी बने थे। इनमें से दो युवक दक्षिण कश्मीर के ही हैं। सुरक्षाबलों ने ठोस सूचना के आधार पर नाक लगाया था। उनके पास जानकारी थी कि चार आतंकी बोनियार के ऊपरी हिस्से से एलओसी पार करने की फिराक में हैं।


जानकारी के अनुसार सेना की 161 टीए, बारामूला पुलिस और सीआरपीएफ की 53 बटालयिन ने देर रात नाका लगाकर चारों आतंकियों को पकड़ लिया। सेना के अधिकारी ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इनकी पहचान आदिल अहमद डार पुत्र गुलाम हसन निवासी येरिपोरा कुलगाम, ताहिर शमीम लोन पुत्र शमीम अहमद लोन निवासी शोपियां, समीर भट्ट पुत्र गुलाम हसन भट्ट निवासी सीर डेरी सोपोर और नवीद पारा पुत्र गुलाम नबी पारा निवासी पट्टन के तौर पर हुई है। चारों को पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। समीर 10 जून से लापता था और उसके परिवार ने पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की रिपोर्ट भी करवाई थी। 
 

Monika Jamwal

Advertising