एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस सील

Tuesday, Jun 02, 2020 - 08:48 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चार अधिकारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजीव गांधी भवन को सील कर दिया गया है। इस भवन में एएआई और नागर विमानन मंत्रालय के कार्यालय हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया,‘‘एएआई के चार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजीव गांधी भवन को संक्रमण मुक्त करने के लिए चार जून तक के लिए सील कर दिया गया है।'' इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मंत्रालय को 22 अप्रैल को तीन दिन के लिए सील किया गया था। 

 

Yaspal

Advertising