सीवरेज गड्ढे की मरम्मत के दौरान मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:52 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के शंगुस क्षेत्र के उतरस्सु इलाके में एक सीवेज गड्ढे की मरम्मत के दौरान जहरीली गैस से मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एस.एच.ओ.) उत्तरुसु पीरजादा अतीक उल्लाह ने कहा कि उत्तरुसु इलाके के खानपुरा गांव में रविवार सुबह मोहम्मद मकबूल खान नामक एक व्यक्ति ने अपने घर में बने सीवरेज गड्ढे की मरम्मत और सफाई करना शुरु कर दिया। गड्ढे की मरम्मत के दौरान कुछ जहरीली गैस अंदर जाने के कारण मकबूल अचानक गड्ढे में गिर गया। उसकी पत्नी शमीमा बेगम और बेटे सब्जार खान ने अपने पड़ोसी गुलाम मोहम्मद अहंगर के दो बेटों के साथ मिलकर उसे बचाने के लिए गड्ढे में छलांग लगा दी, लेकिन चारो गड्ढे में बेहोश हो गए क्योंकि वहां जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था।


इस बीच, गांव के अन्य लोग भी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने किसी तरह गड्ढे में अचेत पड़े पांचों लोगों को बाहर निकाला और निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत लाया घोषित कर दिया।एस.एच.ओ. के अनुसार मृतकों की पहचान शमीमा बेगम, सब्जार खान और गुलाम मोहम्मद अहंगर के दो बेटों उमर अहमद व जाहिद अहमद के रूप में हुई है। मकबूल खान की हालत गंभीर बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News