मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद  के 4 सहयोगी रिहा

Sunday, Nov 12, 2017 - 01:03 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा जनवरी से मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के साथ एहतियाती हिरासत में लिए गए उसके चार सहयोगियों को रिहा कर दिया गया। न्यायिक समीक्षा बोर्ड द्वारा हिरासत बढ़ाने से इंकार के अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी काशिफ हुसैन को आजाद किया गया है।

पंजाब सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत 31 जनवरी को सईद और उसके चार सहयोगियों को हिरासत में लिया था जो बाद में बढ़ा दिया गया। हालांकि पिछले 2 बार उनकी हिरासत की अवधि लोक सुरक्षा कानून के तहत बढ़ाई गई।गृह विभाग इन चारों की हिरासत और बढ़ाने को लेकर बोर्ड को राजी नहीं कर पाया।

दूसरी ओर पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को पत्र लिखकर मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए कहा है और दावा किया है कि ‘एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी’ ने उसकी हत्या की योजना बनायी है।   
 

Advertising