पुडुचेरी में सामने आए कोविड-19 के 39 नए मामले

Wednesday, Nov 10, 2021 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 39 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,302 हो गई है। नए मामलों की पुष्टि 2714 नमूनों की जांच के बाद हुई। नए मामलों में पुडुचेरी में 23, कराईकल में 12, माहे और यनम में दो-दो मामले शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 33 रोगी संक्रमण से उबरे हैं जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,167 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 19.37 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिसमें 16.39 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी में संक्रमण से एक और मरीज की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 1863 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है जबकि मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.34 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 272 है जिसमें 73 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि शेष 199 गृह पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 11,43,853 खुराक दी है जिसमें 7,29,840 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 4,14,013 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

 

Hitesh

Advertising