फनी तूफान के कारण दिल्ली से भुवनेश्वर-कोलकाता जाने वाली उड़ानें रद्द

Friday, May 03, 2019 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान फोनी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 39 उड़ानें शुक्रवार को रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि फोनी के कारण भुवनेश्वर जाने वाली 10 और कोलकाता जाने वाली 15 उड़ानें रद्द रहीं। भुवनेश्वर से आने वाली नौ और कोलकाता से आने वाली पाँच उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा।

वहीं, निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने भुवनेश्वर और कोलकाता हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली या वहाँ जाने वाली अपनी सभी उड़ानें शनिवार के लिए रद्द कर दी हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अलगी उड़ान में सीट देगी। भुवनेश्वर, कोलकाता और विशाखापत्तनम् से आने या जाने वाले यात्रियों के लिए 05 मई तक की टिकट रद्द कराने पर यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा।

एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से उड़ानों के बारे में जानकारी दी जाती रहेगी। उल्लेखनीय है कि फोनी के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डा शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहा। कोलकाता हवाई अड्डे पर आज दोपहर बाद तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक विमानों का परिचालन बंद किया गया है।
 

Yaspal

Advertising