रिकार्ड 383 कोरोना संक्रमित यात्री जम्मू कश्मीर में हुए प्रवेश, 991 संक्रमितों की पुष्टि

Tuesday, Apr 13, 2021 - 12:54 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में आज एक ही दिन में रिकार्ड 383 कोरोना संक्रमित यात्री जम्मू कश्मीर यू.टी. में विभिन्न प्रवेश द्वारों से प्रवेश हुए। हालांकि सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना टैस्ट अनिवार्य है जिसके चलते कोरोना संक्रमित यात्रियों की पुष्टि हुई है। वहीं आज 991 कोरोना संक्रमित सामने आए। 


आज कश्मीर संभाग से 492 और जम्मू संभाग से 499 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 991 मामलों में से 383 यात्री व 608 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,39,381 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 55,702 जम्मू संभाग और 83,679 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 7908 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 2788 और कश्मीर संभाग में 5120 मामले एक्टिव हैं। 


जम्मू कश्मीर में अब तक 1,29,439कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 52,162 और कश्मीर संभाग से 77,277 रोगी ठीक हुए हैं। आज 418 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 375 और जम्मू संभाग से 43 लोग स्वस्थ हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 65,36,949 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 63,97,568 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 16,17,669 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 64,789 लोगों को रखा गया है और 7908 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 1,31,003 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 14,11,935 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2034
अब तक जम्मू संभाग से 752 और कश्मीर संभाग से 1282 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 2034 पहुंच गया है। श्रीनगर में 480, बारामूल्ला में 183, बडग़ाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनंतनाग में 98, बांदीपुरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम मे 56, शोपियां में 40 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 391, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, साम्बा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 26, रामबन में 23 और रियासी में 16 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 


तीन जिलों से नहीं आया कोई नया मामला
आज सबसे अधिक 303 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 181 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 53, बडगाम में 31, पुलवामा में 30, कुपवाड़ा में 22, अनंतनाग में 25, बांदीपोरा में 3, गांदरबल में 12, कुलगाम में 10, शोपियां में 3, ऊधमपुर में 160, राजौरी में 1, कठुआ में 55, साम्बा में 4, रामबन में 1 और रियासी में 97 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज जम्मू कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ 3 जिलों से कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। 

जम्मू कश्मीर
1,39,381 कुल केस
7908 एक्टिव केस
1,29,439 ठीक हुए
2034 मौतें 

 

Monika Jamwal

Advertising