जम्मू क्षेत्र में दवा की 38 खुदरा दुकानों का परिचालन निलंबित

Wednesday, Apr 07, 2021 - 12:36 PM (IST)

जम्मू : औषधि एवं खाद्य नियंत्रण संगठन ने बिक्री के रिकॉर्ड और साफ-सफाई न रखने के कारण जम्मू मंडल में दवा की 38 खुदरा दुकानों के परिचालन पर रोक लगा दी है। औषधि एवं खाद्य नियंत्रण संगठन के कर्मियों ने डोडा, किश्तवाड़, जम्मू, कठुआ और सांबा जिले में खुदरा दुकानों की जांच के दौरान औषधि एवं कॉस्मेटिक्स कानून की संबंधित धाराओं के तहत दुकानों का संचालन बंद कर दिया।

 

प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दुकानों को बिक्री रिकॉर्ड एवं साफ-सफाई न रखने और भंडारण की अनुचित स्थितियों के कारण निलंबित कर दिया गया।  उन्होंने बताया कि दुकानों को चेतावनी दी गई है कि अगर निर्धारित समय सीमा में अनियमितताओं को दूर नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रवक्ता ने बताया कि विभाग भविष्य में ऐसी और कार्रवाई करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जाए सके कि कोई कंपनी किसी अनुचित एवं अनैतिक कारोबार में लिप्त न हो।


 

Monika Jamwal

Advertising