जम्मू कश्मीर में 37,65,773 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

Tuesday, Jun 15, 2021 - 08:53 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज गत दिवस के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 715 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि  10 संक्रमितों ने जम्मू कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। आज जम्मू संभाग में 6 व कश्मीर संभाग में 4 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई। जम्मू कश्मीर में आज एक और ब्लैक फंगस का नया मामला सामने आया। जम्मू कश्मीर में अब तक 21 मामले ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 37,65,773 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 45 वर्ष के आयु वर्ग के 31,10,353 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 


मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4,205
अब तक जम्मू संभाग से 2047 और कश्मीर संभाग से 2158 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,205 पहुंच गया है। श्रीनगर में 815, बारामूल्ला में 274, बडग़ाम में 199, पुलवामा में 183, कुपवाड़ा में 155, अनंतनाग में 193, बांदीपुरा में 98, गांदरबल में 74, कुलगाम मे 109, शोपियां में 58 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1,117, ऊधमपुर में 131, राजौरी में 206, डोडा में 100, कठुआ में 149, साम्बा में 118, किश्तवाड़ में 39, पुंछ में 86, रामबन में 59 और रियासी में 42 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। जम्मू कश्मीर में अब तक 2,92,114कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 1,10,780 और कश्मीर संभाग से 1,81,334 रोगी ठीक हुए हैं। आज 1830 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 1,188 और जम्मू संभाग से 642 लोग स्वस्थ हुए हैं। 


92,58,141 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध 
जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस की 92,58,141 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 89,49,415 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 22,54,586 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 55,817 लोगों को रखा गया है और 12,407 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 1,59,202 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 20,22,955 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


श्रीनगर जिले से आए 132 मामले
आज सबसे अधिक 132 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 22 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 55, बडगाम में 63, पुलवामा में 58, कुपवाड़ा में 65, अनंतनाग में 36, बांदीपोरा में 27, गांदरबल में 25, कुलगाम में 31, शोपियां में 5, ऊधमपुर में 13, राजौरी में 49, डोडा में 31, कठुआ में 15, साम्बा में 5, किश्तवाड़ में 19, पुंछ में 34, रामबन में 16 और रियासी में 14 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। 


9 यात्री संक्रमित मिले
जम्मू संभाग से आज 218 और कश्मीर संभाग से 497 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर में कुल 715 मामलों में से 9 यात्री व 706 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 3,08,726 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 1,17,371 जम्मू संभाग और 1,91,355 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 12,407 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 4,544 और कश्मीर संभाग में 7,863 मामले एक्टिव हैं। 


जम्मू कश्मीर
3,08,726 कुल केस
12,407 एक्टिव केस
2,92,114 ठीक हुए
4,205 मौतें 
 

Monika Jamwal

Advertising