भाजपा नेता के घर से 37 अवैध रसोई गैस सिलेंडर जब्त
punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:41 AM (IST)
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में हबीबपुर थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद संतोष कुमार के मकान पर शुक्रवार शाम छापेमारी 37 अवैध रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर की हेराफरी किए जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। इसके आधार पर उनके नेतृत्व में संतोष कुमार के मकान पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 37 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सभी सिलेंडर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के नाम पर जारी किए गए हैं। नारायण ने बताया कि इस सिलसिले में गैस एजेंसी के वेंडर बबलू राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भाजपा नेता से लंबी पूछताछ की है। मामले की जांच अभी चल रही है।