37 अरब के ऑनलाइन ठगी करने वाला काबू

Saturday, Apr 08, 2017 - 01:22 PM (IST)

नई दि्ल्ली : 37 अरब के ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल के पिता और एब्लेज इन्फो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनीन मित्तल को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील की गिरफ्तारी मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत की गई है। यूपी एसटीएफ की टीम ने एसआईटी के सहयोग से देर रात सुनील मित्तल को ग़ाज़ियाबाद की नवयुग मार्केट से गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की।

एसटीएफ के मुताबिक इस घोटाले के पर्दाफाश होने से कुछ दिन पहले ही अनुभव मित्तल ने मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स, पिलखुवा के खाते में 5 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की थी, बाद में पता चला कि मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स एक प्रोपराइटरशिप फर्म है, जिसका प्रोपराइटर अनुभव का पिता सुनील मित्तल ही है। अरबों का कारोबार करने के बावजूद इस कंपनी ने आयकर विभाग को सौंपी गई ऑडिट रिपोर्ट में करोड़ों का घाटा दिखाया था. लेकिन हकीकत कुछ और ही थी. इस मामले की जांच के दौरान पता चला था कि अनुभव मित्तल और इस कंपनी को दिवालिया दिखाकर फरार होना चाहता था. इसलिए वह पैसे को इधर से उधर कर रहा था.

Advertising