जम्मू कश्मीर से बाहर फंसे हैं हजारों श्रमिक और सैंकड़ों छात्र: ले. गवर्नर

Tuesday, Apr 21, 2020 - 01:45 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के ले गवर्नर जी सी मुर्मु ने कहा है कि लाॅकडाउन के कारण यूटी से बाहर हजारों श्रमिक और छात्र फंसे हुये हैं। उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार श्रमिक और 350 छात्र हैं जो जम्मू कश्मीर से बाहर के राज्योें में फंसे हुये हैं और जो वापस आ रहे हैं उनका पहला टेस्ट किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें होम क्वांरटाइन किया जा रहा है। मुर्मु ने कहा कि सोमवार को पंजाब से 1200 लोगों के पहले बैच को लाया जा चुका है।

ले गवर्नर के अनुसार, हम इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिन्हेें वापस लाया गया है वे सब टेस्ट प्रक्रिया से गुजरें। अभी भी बहुत से लोग जम्मू कश्मीर से बाहर हैं। अबर वे लोग पाजिटिव हुये तो वापस आकर वे परिवार और अपने लोगों के लिए रिस्क साबित हो सकते हैं, इसलिए टेस्ट जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग दूसरे देशों में भी हैं। हम विदेश मंत्रालय से भी बात कर रहे हैं ताकि उन्हें वापस लाया जा सके। मुर्मु ने कहा कि बिमार और बजुर्ग हमारी प्राथमिकता हैं, उनकी नियमित जांच की जा रही है। जेएंडके में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, हमारे पास दो सौ के करीब वेंटिलेटर हैं और 400 का बंदोवस्त किया जा रहा है। 
 

Monika Jamwal

Advertising