35 प्रधानाध्यापकों ने किया 1 करोड़ का गोलमाल

Friday, Apr 07, 2017 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्लीः स्कूल भवन निर्माण के लिए आवंटित करीब एक करोड़ रुपए के गोलमाल का एक मामला सामने आया है जिसके तहत 35 विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों द्वारा एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस राशि का समायोजन नहीं कवराया गया है। इधर, शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। जिले में करीब ढाई सौ विद्यालय अब भी भवनहीन हैं, लेकिन जिन विद्यालयों के भवन हेतु राशि का आवंटन किया गया उसका भवन भी नहीं बन सका,  परंतु अब भी कई भवन अधूरा है।

इन शिक्षकों को कई बार विभाग स्तर से नोटिस भेजी गयी। बावजूद राशि का समायोजन नहीं करने पर अब विभाग प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है। इनमें से कई का स्थानांतरण तो कई अवकाश प्राप्त भी कर चुके हैं। स्कूल भवन निर्माण के लिए वर्षो पूर्व उठायी गयी राशि का समायोजन नहीं किए जाने से विभाग की परेशानी बढ़ गई है। जिले में करीब 35 प्रधान ने करीब एक करोड़ से अधिक की राशि अग्रिम के रूप में उठाव किया है। इन पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Advertising