दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस, एक मरीज की हुई मौत

Wednesday, Aug 25, 2021 - 11:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कुल 25,080 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 389 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 103 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी है। इसके अलावा ICMR पोर्टल पर मंडोली जेल से जुड़े पिछले हफ्तों के 30 मामले अपलोड किए गए हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,593 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हो गई है। संक्रमण से 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई। देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है।

Yaspal

Advertising