34 हजार कर्मचारी हड़ताल पर,30 लाख यात्री परेशान

Thursday, Feb 21, 2019 - 07:09 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात में गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (जीएसआरटीसी-एसटी) की गुरुवार को एक दिन की हड़ताल से करीब 30 लाख यात्री प्रभावित हुए। जीएसआरटीसी के मुख्य श्रम अधिकारी हार्दिक सगर ने यूनीवार्ता को बताया कि जीएसआरटीसी के चालक, संवाहक सहित श्रेणी तीन और चार के 34 हजार कर्मचारी सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज एक दिन की हड़ताल पर रहे। इस हडताल से सरकार को दो से तीन करोड़ का नुकसान है।


हड़ताल के कारण करीब 30 लाख नौकरी पेशा तथा नियमित सफर करने वाले लोगों को रोडवेज की बसें नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पडा। तीनों कर्मचारी यूनियनों, यूनियन भारतीय मजदूर संघ, भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ और एसटी कर्मचारी महामंडल के नेताओं से हड़ताल वापस लेने के लिए बातचीत की जा रही है।

 

Yaspal

Advertising