जम्मू कश्मीर में अब तक 33,80,234 लोगों को मूल निवास प्रमाणपत्र जारी किये गए

Tuesday, Feb 02, 2021 - 08:03 PM (IST)

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में 25 जनवरी 2021 तक कुल 33,80,234 लोगों को मूल निवास प्रमाणपत्र जारी किये गए हैं। गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। निचले सदन में कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, माला राजलक्ष्मी शाह के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी बताया, "अगस्त 2019 से संवैधानिक बदलाव किये जाने के बाद 54 आतंकवादी हमलों में 58 आम नागरिकों ने अपनी जान गंवायी है।"

 

हिन्दुओं पर हमलों का ब्यौरा मांगने संबंधी एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर चुनकर निशाना बनाये जाने के पैटर्न का पता नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले तीन दशकों से आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है और इसलिये लोगों खासतौर पर असुरक्षित वर्गों के जान और माल की सुरक्षा की रक्षा के लिये अनेक उपाए किये गए हैं ।

Monika Jamwal

Advertising