दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए मामले, संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत

Thursday, Apr 14, 2022 - 10:04 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए और महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक सप्ताह के भीतर बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गई है।

डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण की दर बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि संक्रमण के दैनिक मामले बहुत कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 137 मामले सामने आए थे। विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी नहीं किया था।

Yaspal

Advertising