लॉकडाउन के बाद 32 लाख घरों को नल से जल पहुंचाया गया : शेखावत

Wednesday, Jul 29, 2020 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लॉकडाउन के बाद 32 लाख घरों को नल से जल मुहैया कराया गया। साथ ही इस मिशन ने पीएमजीकेवाई योजना के तहत 6 राज्यों में 42,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिलाया। 

शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन ने लॉकडाउन के बाद 32 लाख घरों को न केवल नल से जल मुहैया करवाया, बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत 6 राज्यों में 42,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया, जिससे 5.4 लाख श्रम दिवस सृजित हुए।'' 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन में रियायत देते हुए एक जून से अनलॉक-1 की शुरूआत हुई थी। वहीं, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल पहुंचाने के कार्य को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ही महीने पीएमजीकेआरवाई योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना है। 

Pardeep

Advertising