खराब मौसम के चलते दिल्ली से 32 उड़ानें डायवर्ट

Saturday, May 18, 2019 - 12:44 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम खराब मौसम के कारण 32 उड़ानों को अन्यत्र स्थानों पर उतारना पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान समेत 10 उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर नहीं उतारा जा सका।

इनमें छह उड़ानों को लखनऊ, दो को जयपुर, एक को अमृतसर और एक उड़ान को वाराणसी हवाई अड्डे पर भेजना पड़ा। इनमें नेपाल की राजधानी काठमांडू से आई एक उड़ान शामिल है। रात 9:00 बजे से 10 बजे के बीच 22 उड़ानों को दिल्ली की बजाय आसपास के शहरों के हवाई अड्डों पर उतारा गया। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। कुल 15 उड़ानों को अमृतसर हवाई अड्डे पर, छह को लखनऊ हवाई अड्डे पर और एक को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भेजा गया।


अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजी गई उड़ान जब वापस दिल्ली आयी तो उसे दोबारा अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजना पड़ा। अन्यत्र भेजी गयी चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दो कुआलालंपुर से, एक बैंकॉक से और एक बहरीन से दिल्ली आ रही थी। 

Yaspal

Advertising