कश्मीर के पुलवामा में पत्थरबाजी और छापों के दौरान 30 युवक गिरफ्तार

Monday, Oct 15, 2018 - 04:05 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियाों जिलों में पिछले 2 दिनों से सुरक्षाबलों ने छापे मार कर कम से कम 30 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार अलग-अलग छापों के दौरान सुरक्षाबलों ने कम से कम 30 युवकों को गिरफतार कर लिया। उन्होने कहा कि गत रात पुलवामा के अरिहाल गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान युवकों ने सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच हिंसक झड़पें हुई। पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षाबलों ने कम से कम 17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 


वहीं, गत देर रात सुरक्षाबलों ने गांव में फिर से छापे मारे और 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर तोडफ़ोड़ का आरोप लगया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनमें से कई पत्थरबाज हैं। साथ ही हम दूसरे लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों ने कासो के दौरान बड़े पैमाने पर पत्थराव किया। 

Monika Jamwal

Advertising