श्रीनगर में सुरक्षाबलों के 30 साल पुराने बंकर हटाए गए

Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:13 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर के लाल चौक के पास से श्रीनगर नगर निगम (एस.एम.सी.) ने 30 साल पुराने सुरक्षाबलों के तीन बंकरों को हटा दिया। कश्मीर घाटी में अलगाववादी हिंसा फैलने के बाद निगरानी के वर्ष 1988 में बंकरों का निर्माण किया गया था। ये बंकर लाल चौक के पास हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर हनुमान मंदिर के पास स्थित थे। नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि बंकरों ने श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र में जगह घेर रखी थी। एक अधिकारी ने कहा कि अब हम इस स्थान पर एक पार्क बनाने की योजना बना रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि एस.एम.सी. के अधिकारी और कर्मचारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और तीन बंकरों को हटा दिया। इलाके के लोग काफी समय से बंकरों को हटाने की मांग करते आ रहे हैं और श्रीनगर के सौंदर्यता कार्यक्रम के हिस्से के रुप में यह कदम उठाया गया। इस बीच एस.एम.सी. मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने भी मौके का दौरा किया और तीन बंकरों को हटाने के लिए निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जगह को पार्क के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसे जनाजा स्थल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising