कश्मीर के पुलवामा में 30 सिख सरपंच और पंच ने दिया त्यागपत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:46 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के करीब तीस सिख सरपंचों और पंचों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। यह कदम उन्होंने हाल ही में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पुलवामा में एक सिख युवक की हत्या के विरोध में उठाया। आल पार्टी सिख कोआर्डिनेशन कमेटी के अनुसार उनमें गुस्सा है। बेशक अभी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है पर उन्होंने अपना विरोध जता दिया।


शुक्रवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों ने त्राल में एक युवक को मार दिया था। युवक की पहचान सिमरजीत सिंह के रूप में हुई थी और वह सरपंच सुमन सिंह का भाई था। सिख समुदाय ने कहा कि कश्मीर घाटी में वे लोग अमन से रह रहे हैं पर कुछ लोग उन्हें रहने नहीं देना चाहते हैं और वे शांति भंग करना चाहते हैं।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News